मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल के माध्यम से विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में प्रतिवर्ष खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन किया जाता है। भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों पर केन्द्रित यह देश का शीर्षस्थ समारोह है जो राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त है। इस समारोह में देश एवं विश्व के विख्यात कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियाँ देते हैं।
Ustad Alauddin Khan Sangeet evam Kala Academi with support of Directorate of Culture, Government of Madhya Pradesh organizes this famous Khajuraho Dance Festival at Internationally known tourist destination Khajuraho. This dance festival is the top most festival in the country which is Nationally and Internationally acclaimed festival where all renowened dance artists performs.
· Entry is Free for all
· Entry will be on First Come-First Serve basis
· Program can be changed