खजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी 2024
नेपथ्य में मंदिर की प्रस्तर मूर्तियां, ऊपर खुला आसमान, सामने देश-विदेश से पधारे सुधि कला रसिक और मध्य में रचे गए मंच पर शिव की परंपरा को साकार करते साधनारत कलाकारों का अविस्मरणीय प्रस्तुतीकरण। कुछ ऐसा ही दृश्य बनता है जब खजुराहो नृत्य महोत्सव की बात होती है। नृत्य की गरिमा और शास्त्रीयता को समर्पित यह आनंद उत्सव अपने 50 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। खजुराहो नृत्य महोत्सव की शुरुआत वर्ष 1975 में की गई थी और तब से आज तक मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग अंतर्गत उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा इसका सफल आयोजन निरंतर किया जाता रहा है। भारत में कला का स्वरूप परंपरानिष्ठ संस्कार के समान है जो कठोर साधना से पल्लवित हो कलाकार के स्व की अभिव्यक्ति करने के साथ समकालीन सांस्कृतिक परिदृश्य का भी वर्णन करता है। हमारी संस्कृति में नृत्य मात्र एक नयनाभिराम प्रस्तुतीकरण ना होकर कलाकार के गहन चिंतन को साकार करने वाला एक सार्थक प्रयास है।
खजुराहो नृत्य समारोह को शुरू करने का उद्देश्य मात्र शास्त्रीय नृत्य का संरक्षण नहीं बल्कि उससे इतर शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से वह बात भी कही जाना थी जो नृत्य के माध्यम से कला के परमोत्कर्ष की अनुभूति कला रसिकों को करवाता है। तब से लेकर आज तक यह नृत्य समारोह खजुराहो के सुप्रसिद्ध मंदिरों के प्रांगण में आयोजित होता आ रहा है। खजुराहो नृत्य समारोह में अब तक भारत की सभी प्रमुख शास्त्रीय नृत्य शैलियों जैसे भरतनाट्यम, ओडीसी, कथक, मोहिनीअट्टम, कुचिपुड़ी, कथकली, यक्षगान, मणिपुरी आदि के युवा और वरिष्ठ कलाकार अपनी कला की आभा बिखेर चुके हैं। समारोह के माध्यम से नृत्य में शास्त्रीयता की गरिमा बनाए रखने के साथ नवाचार करने का प्रयास किया जाता रहा है। समारोह मात्र नृत्य प्रस्तुतीकरण तक सीमित ना रह कर नृत्य एवं अन्य कलाओं के विभिन्न आयामों पर भी खुलकर चर्चा एवं विचार करने का अवसर प्रदान करता है। समारोह अंतर्गत आयोजित की जाने वाली अन्य गतिविधियां जैसे आर्ट मार्ट, हुनर, नेपथ्य, कलावार्ता आदि कला के अन्य पक्षों पर भी खुलकर विचार करने का अवसर प्रदान करती हैं। किसी भी कला रसिक के लिए खजुराहो नृत्य समारोह एक ऐसी दृश्यावली है जिससे उसे अपने भीतर उठने वाले हर रचनात्मक ज्वार भाटा का उत्तर मिल सकता है।
Explore more with...
Plan your trip with MP Tourism
Festival Program 2024
Tourism Activities
- Camping - Panna
- Village Tour - Old Khajuraho Village
- Walk with "The Pardi's" - Ranipur, Panna
- E-bike Tour - Khajuraho Temple
- Segway Tour - Khajuraho
- Water Sports - Katni
· Entry is Free for all
· Entry will be on First Come-First Serve basis
· Program can be changed