Joseph Gonzales | Lubna Marium | Paramita Saha | Urmimala Sarkar |
Canada | India | Korea |
Malaysia | Singapoer | Taiwan |
खजुराहो नृत्य महोत्सव 2023 के तत्वावधान में आज समकालीन एवं शास्त्रीय नृत्य के मध्य संवाद एवं कार्यशाला कोरियोलैब लयप्रवाह का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक जयंत माधव भिसे, उपनिदेशक श्री राहुल रस्तोगी समेत वर्ल्ड डांस अलायंस के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। अपने स्वागत उद्बोधन ने निदेशक ने कहा कि नृत्य को समकालीन परिदृश्य में समझना बहुत महत्वपूर्ण है और खजुराहो नृत्य महोत्सव ऐसे कार्य के लिए एक सुलभ मंच प्रदान करता है। उपनिदेशक ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने हमेशा ही राज्य में कलाओं के संवर्धन एवं विकास के साथ कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए यथासंभव प्रयास किए हैं।
डब्ल्यूडीएएपी (WDA-Asia Pacific) का प्रतिनिधित्व डॉ. उर्मिमाला सरकार (भारत, अध्यक्ष- डब्ल्यूडीएएपी), डॉ. लुबना मरियम (बांग्लादेश, उपाध्यक्ष डब्ल्यूडीएएपी), डॉ. जोसेफ गोंजालेस (मलेशिया-हांगकांग, पूर्व उपाध्यक्ष डब्ल्यूडीएएपी) और पारोमिता साहा (भारत, उपाध्यक्ष, डांस एलायंस इंडिया) द्वारा किया गया। अपने स्वागत उद्बोधन में डॉ उर्मीमाला सरकार ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को वृद्धि को एक सशक्त संप्रेषण का माध्यम मानकर वह सारी बातें कहने का प्रयास करना चाहिए जो कल, आज और कल के मध्य संवाद स्थापित करती हैं। उद्घाटन सत्र में कैनेडा, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और भारत के समकालीन नृत्य कलाकारों भी प्रस्तुत थी। छह दिवसीय कार्यशाला में इन सभी देशों के कलाकारों द्वारा नृत्य प्रदर्शन के अलावा भारतीय शास्त्रीय विधाओं के नृत्य गुरुओं से नृत्य के विभिन्न आयामों पर चर्चा एवं संवाद भी किया जाएगा।
दूसरे सत्र की शुरुआत लुबना मुरियम और गीता चंद्रन के मध्य संवाद से हुई। चर्चा में नृत्य की दुनिया में परिवर्तन को व्यवस्थित करने के विभिन्न तरीकों पर अधिक ध्यान दिया गया। चर्चाकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में उपस्थित दुनिया भर के युवा नर्तकियों के साथ बातचीत की और विचार-विमर्श किया कि निर्माण की प्रक्रिया में नर्तकियों के सामने क्या चुनौतियाँ हैं। साथ ही वर्तमान परिदृश्य में विधा को शिष्यों के मध्य पहुंचाने और शिष्य को कलाकार के रूप में ढालने में गुरु के महत्व को भी रेखांकित किया गया।
तत्पश्चात मलेशिया से आए नृत्य समूह के प्रतिनिधि जे एस वांग ने एक नृत्य कार्यशाला भी आयोजित की। किरीश्मा डांस कॉर्प्स, सिंगापुर ने अपने देश के नृत्य परिदृश्य पर एक प्रेजेंटेशन दिया। कार्यशाला के अंतिम सत्र में दक्षिण कोरिया और मलेशिया द्वारा नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गईं।